लखनऊ : गोसाईगंज में तेज रफ़्तार DCM खड़े ट्रक में घुसी, चालक की मौत

0
802

लखनऊ । गोसाईगंज के अमेठी कस्बे के बसराहिया मोड़ पर खड़े ट्रक में तेज रफ़्तार डीसीएम देर रात पीछे से टकरा गयी जिसमे डीसीएम चालक की मौत हो गयी। गोसाईगंज इन्स्पेक्टर डीके उपाध्याय के मुताविक देर रात अमेठी कस्बे के बसराहिया मोड़ पर हैदरगढ़ की ओर से आ रही डीसीएम खड़ी ट्रक से भिड़ गयी।
चालक फरार
घटना में डीसीएम चालक ब्रम्हेश कुमार (38) निवासी ग्राम महमूदपुर थाना सिकंदरा जिला हाथरश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान की मौत हो गयी। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here