उत्तर प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए 46 प्रतिशत मतदान

0
611

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों बीकापुर :फैजाबाद: ्र देवबंद :सहारनपुर: और मुजफ्फरनगर सदर के उपचुनाव के लिए आज हुए मतदान में 46 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ्र ”प्रदेश के तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज हुए मतदान में पंाच बजे तक देवबंद में 50 प्रतिशत्र मुजफ्फरनगर में 44 और बीकापुर में 45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।ÓÓ उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ सकता है क्योंकि कुछ स्थानों पर पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारे लगी रही। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मुजफ्फरनगर ्र देवबंद और बीकापुर सीटें सपा विधायकों क्रमश: चितरंजन स्वरूप ्र राजेन्द्र सिंह राणा और मित्रसेन यादव के दिवंगत हो जाने के कारण रिक्त हुई थीं। समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर सीट के लिए गोैरव स्वरूप ्र देवबंद से मीना देवी और बीकापुर से आनंद सेन यादव को उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों के लिए मतों की गणना 16 फरवरी को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here