Home देश 2,500 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था , 370 हटने के...

2,500 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था , 370 हटने के बाद : डोभाल

0
1175

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं और जिंदगी पटरी पर लौट रही है। कश्मीर घाटी में उपद्रवियों और आतंकियों पर लगाम कसने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कुछ लोग नजरबंदी में हैं।

आज तक से खास बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा बलों ने करीब 2,500 उपद्रवियों को हिरासत में लिया था। ये कश्मीर घाटी में उपद्रव फैलाने की फिराक में थे। हालांकि बाद में ज्यादातर लोगों को रिहा कर दिया गया। रिहाई से पहले सरकार ने इन लोगों के परिजनों के साथ काउंसलिंग भी की।

इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने साफ किया कि नेताओं और उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया। एक सवाल के जवाब में अजीत डोभाल ने कहा कि कश्मीर घाटी में सेना की बर्बरता का सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि वहां कानून-व्यवस्था को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल संभाल रहे हैं।

उन्होंने यह भी साफ किया कि कश्मीर घाटी में सेना आतंकियों से निपटने के लिए है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि उनको पूरा यकीन है कि अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समर्थन में हैं। ये लोग सुनहरा अवसर, उज्ज्वल भविष्य, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर चाहते हैं। सिर्फ कुछ अराजक तत्व ही अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया कि अब जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस स्टेशन में से सिर्फ 10 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में ही पाबंदी लगी है। बाकी इलाकों में कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लैंड लाइन सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इस सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य अधिकारी लगातार कश्मीर का दौरा कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here