सुपरस्टार सलमान खान के लिए वैलेंटाइन डे काफी स्पेशल रहा। दरअसल बीते दिन उनकी बहन अर्पिता खान की गोद भराई की रस्म रखी गई। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। यह इवेंट मुंबई के पांच सितारा होटल में आयोजन किया गया। वेन्यू काफी खूबसूरत था, जहां फूलों से टेडी बियर बनाया गया था और वहां आते सभी मेहमानों की निगाहें वहीं आकर टिक रहीं थीं। यहां फिल्म सुल्तान में सलमान की को एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा भी खुशी में शमिल होने पहुंचीं थी। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ और रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनिलिया के साथ इवेंट में नजर आए। दूसरी बार मां बनने जा रही जेनिलिया इस दौरान काफी मस्ती के मूड में दिखी। खबर के मुताबिक, अर्पिता ने सलमान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को भी इनवाइट किया था। हालांकि गोद भराई में खींची गई किसी भी फोटोज में वह कही भी नजर नहीं आई।