उत्तराखण्ड : मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी, जारी किया अलर्ट

0
1749

देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन तक मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कही-कही 31 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक गरज और चमक और तीव्र बौछारें के साथ भारी वर्षा के आसार है। वहीं शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि मौसम में उसम भी बना हुआ है। वहीं प्रशासन चेतावनी को देखते हुए पूरी एहतिहात बतर रहा है।
तीन सितम्बर तक बादल बने रहेंगे
शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में राज्य के उच्च इलाकों में 31 अगस्त से लेकर दो सित्मबर तक तीव्र बौछारों के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जबकि आसमान में आंशिक रूप से सभी स्थानों पर तीन सितम्बर तक बादल बने रहेंगे। विभाग का कहना है​ कि प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार को भी दो तीन दौर की बारिश हो सकती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार हैं।
45 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद
राजधानी दून में सुबह खिली धूप निकली, लेकिन दोपहर जाते-जाते आसमान में काले बादल छाए रहे। जिससे मौसम में उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिला। राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में पांच डिग्री से अधिक की कमी आई है।बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। वहीं राज्य में बारिश और भूष्खलन से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और एक राज्य मार्ग सहित लगभाग 45 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिसे खोलने का कार्य तेजी से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here