श्रावस्ती| पिछले 7 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में पूरे भारत में अपनी सेवा देने वाली संस्था साधना फाउंडेशन ने लोजपा के उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ को अध्यक्ष नियुक्त किया है| साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि साधना फाउंडेशन का कार्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से संचालित होता है और भारत के हर राज्य में अपनी सेवाएं बखूबी दे रहा है और सामाजिक क्षेत्रों में साधना फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं देती रही है, उन्होंने बताया कि साधना फाउंडेशन का प्रथम दायित्व स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में है और लक्ष्य है की समाज के अंतिम वर्ग एवं अंतिम व्यक्ति तक स्वैच्छिक रक्तदान की अलख जगे, साधना फाउंडेशन द्वारा और भी बहुत सारे सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिससे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को आगे लाया जा सके और बेहतर तरीके से उसके तथा उसके परिवार का जीवन संचालित हो सके और आज से इस जिम्मेदारी का कार्य संस्था ने लोजपा उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं मनोज पाठक को सौंपी है कि वह गांव गांव जाकर यह अलख के हर घर में जागायेंगे और भी तेजी से फैलायेंगे और ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान करा कर राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का मिशन विजन 2020, 100 सौ फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान कार्यप्रणाली को सफल करने में अपनी भूमिका देंगे। इस संबंध में श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह नेता से पहले एक सामाजिक सेवक है ,इसी सौंच से वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरूआत करेंगे और उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती समेत सभी जनपदों के गांवों में पुनीत उद्देश्य को पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे जो जरूरतमंद तथा गरीबों की जान बच सकें। इस खुशी में पंडित मनोज ने साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य का आभार व्यक्त किया | साथ ही उनके द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश का विश्वास कर कर जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर पूरी तरीके से खरा उतरने का कार्य करेंगे |