पाक रेल मंत्री ने बताया कब होगा भारत से युद्ध

0
691

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है। आपको बता दें कि ये पाक के वही मंत्री हैं जिनके साथ लंदन में मारपीट हुई थी। इतना ही नहीं उनके ऊपर अंडे भी फेंके गए थे।

इतनी बेइज्जती के बाद आज इन मंत्री ने एक पाकिस्तान के टीवी चैनल के सेमिनार में बोलते हुए कहा कि मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने देश को तैयार कर रहे हैं। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं।

अपने संबोधन में पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के सामने बार-बार इस मसले को उठाएंगे, वह एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का दौरा करेंगे। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगाय़ पाकिस्तान के एक पत्रकार ने शेख रशीद के इस बयान का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here