नई दिल्ली । कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार दोपहर से ही उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और ईडी-सीबीआई उनके घर का चक्कर काट रही है। दिल्ली हाईकोर्ट से INX मीडिया केस में राहत ना मिलने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं, उनका फोन भी स्विच ऑफ है।
पी चिदंबरम की जमानत का मसला अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सामने है। लेकिन वह अभी अयोध्या मसले को सुन रहे हैं, ऐसे में चीफ जस्टिस अब लंच के समय ही इस मसले को सुनेंगे और चिदंबरम को लेकर फैसला लेंगे।
चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
सुप्रीम कोर्ट से पी। चिदंबरम को तुरंत गिरफ्तारी पर राहत मिलने से झटका लगा है। दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पी। चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यानी अब पी। चिदंबरम अगर देश से बाहर जाने की कोशिश करेंगे तो एयरपोर्ट पर उन्हें पकड़ा जा सकता है।
चीफ जस्टिस लेंगे चिदंबरम पर फैसलासुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल मामले को सामने रख रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जानकारी दी और पूरी तरह मामले की सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की. लेकिन जस्टिस रमन्ना ने किसी तरह का फैसला देने से मना किया है और कहा है कि वह इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज रहे हैं, वह इस पर तुरंत सुनवाई का फैसला करेंगे. पी. चिदंबरम के वकील की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने चीफ जस्टिस के सामने ये मामला इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वह अभी अयोध्या मसले को सुन रहे हैं।