मैड्रिड: चैंपियंस लीग के मुकाबले में एएस रोमा के खिलाफ 2-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्रशंसकों की हूटिंग का शिकार होना पड़ा।
रोनाल्डो ने लीग के अंतिम-16 राउंड मुकाबले में एएस रोमा के खिलाफ मिली जीत में एक गोल दागकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि मुकाबले के दौरान गोल करने के कई शानदार अवसर गंवाने की वजह से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने रोनाल्डो की हूटिंग शुरु कर दी।’’ रोनाल्डो ने मैच के 64वें मिनट में पहला गोल दागा और इसके ठीक चार मिनट के बाद उनके शानदार पास पर जेम्स रोड्रिगुएज ने रियल मैड्रिड को दूसरी सफलता दिला दी।
रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी स्पेन के सर्गियो रामोस और कोच जिनेदिन जिदान ने पुर्तगाल के स्ट्राइकर का पक्ष लेते हुए उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा ‘‘जब प्रदर्शन उच्च स्तर का नहीं हो तब भी प्रशंसकों को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। रोनाल्डो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऐसी घटनाओं से वह प्रेरित ही होते हैं।’’ इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।