PM मोदी 5 अप्रैल को लॉन्च करेंगे ‘स्टैंड अप इंडिया’ स्कीम

0
767

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे। इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति SC और अनुसूचित जनजाति ST और महिला वर्ग के लोगों को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना है। प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी। यह योजना अनुसूचित जाति SC, अनुसूचित जनजाति ST तथा महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के बारे में है। योजना का क्रियान्वयन 1.25 लाख बैंक शाखाओं के जरिये किया जाएगा। इसमें बैंक सबसे आसान ब्याज दर पर ऋण देंगे। योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर समेत सभी बैंकों की शाखाएं कम से कम एक अनुसूचित जाति-जनजाति SC/ST तथा एक महिला उद्यमी को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का ऋण सुलभ कराएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here