कार और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत, एक परिवार के ही सात लोगों की मौत

0
2000

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत शुक्रवार दोपहर यहां कार और रोडवेज बस की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। सिर्फ एक साल का बच्चा जीवित बचा है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार अलीगढ़ के छर्रा कस्बे का रहने वाला थे। यह सभी उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी से दर्शन करके लौट रहे थे।
हादसा जहानाबाद थाना क्षेत्र में खमरिया पुल और जतीपुर गांव के बीच हुआ। कार बरेली की तरफ जा रही थी, जबकि बस बरेली से उत्तराखंड की ओर जा रही थी। हादसे के बाद रोडवेज बस भी सड़क किनारे खाई में घुस गई। हादसे की सूचना पर एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कार में बच्ची समेत आठ लोग सवार थे। मृतकों में सविता, हृदयेश, पल्लवी, अराध्या, भक्ति, रिशांत व राजीव कुमार शामिल हैं। एक साल का उत्कृष्ठ गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here