यूपी : कैबिनेट बैठक में कई अहम् प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
552

लखनऊ। गुरुवार को सीएम अखिलेश कहा कि केंद्र सरकार से बुंदेलखंड की दशा सुधरने पर अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा केंद्र को बुंदेलखंड के लिए और मदद करनी चाहिए।
यही नहीं अखिलेश ने कहा किसानों की हमने ज्यादा मदद की है जो मिलना चाहिए था केंद्र से वह नहीं मिला है। समाजवादी पेंशन से हमने लोगों को जोड़ने का काम किया है। तालाबों से लेकर नदियों तक में पानी हो इसके लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों की मदद करेंगे। बड़े पैमाने पर नए बांध बनाए जा रहे हैं। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। पानी के लिए बिजली का कोटा बढ़ाया जा रहा है।

कैबिनेट बैठक में अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगी
आजमगढ़ बस स्टेशन का विस्तार का प्रस्ताव मंजूर, ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव मंजूर, फरेंदा और जरवल मार्ग फोर लेन करने का प्रस्ताव पास, 100 करोड़ रुपए से आई स्पर्स वीलेज का प्रस्ताव पास
2016-17 गेहूं खरीद नीति को मिली मंजूरी, स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का प्रस्ताव पास, मीसा बंदियों की पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव पास, कन्नौज और बिजनौर में जीआईसी बनाने का प्रस्ताव पास, आईटी इलेक्ट्रानिक विभाग में स्टार्टअप पॉलिसी बनेगी, राजकीय डिग्री कॉलेजों में संविदा पर प्रवक्ता नियुक्त होंगे, लखनऊ से बलिया तक बनेगा समाजवादी एक्सप्रेस-वे, संस्कृति विद्यालयों को अनुदान पर लेने का प्रस्ताव पास, समाजवादी एक्सप्रेस वे ईपीसी मोड पर बनेगा, लोहिया के गैर शैक्षणिक कर्मियों को PGI के समान वेतन मिलेगा, दौली कृषि विभाग की जमीन राजस्व को दी जाएगी, शकुंतला मिश्रा विवि में विकलांगों के लिए स्टेडियम बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here