लखनऊ: मुंबई से 153 यात्रियों को दिल्ली ले जा रही विस्तारा एयर लाइंस सोमवार को उस वक़्त बुरी फंस गई जब उन्हें मालूम चला कि उनके पास मात्र अगले 10 मिनट के लिए ही ईंधन बचा है. आनन फानन में उन्हें लखनऊ में विमान की आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी. विमान के पायलटों ने ईंधन की स्थिति को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अपनी बात बताई और Fuel Mayday घोषित करने का फैसला किया.
विमान में 200 किमी की यात्रा करने के लिए इंधन ही नहीं था
इससे पहले पायलट विमान को लो विजीबिलिटी की वजह से लखनऊ से इलाहाबाद एयरपोर्ट ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन दिक्कत यह थी कि विमान में 200 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए ईंधन ही नहीं थी. अचानक पायलट को ख़बर मिली की लखनऊ एयरपोर्ट पर मौसम ठीक है, पायलट ने बिना किसी देरी के रास्ते से ही विमान लखनऊ एयरपोर्ट के ले लिये वापस ले लिया.