संभल। जनपद में बुधवार को एक दुस्साहसिक वारदात में दो पुलिस कर्मियों की हत्या करके बदमाश तीन कैदियों को छुड़ा ले गये। घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुये हैं। बदमाश उनकी राइफल भी लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद जेल से संभल जिले में कैदियों को पेशी पर चंदौसी कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल वापस लाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने बनिया ठेर थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी के पास वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बदमाशों ने कैदियों को ले जा रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वैन में 24 बंदी थे, जिनमें से तीन फरार हो गये। शेष बन्दी वैन के पास ही मौजूद थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दोनों सम्भल पुलिस लाइन में तैनात थे और इनकी ड्यूटी मुरादाबाद जेल से बन्दियों को ले जाने वाली वैन में लगाई गई थी। इसके अलावा चार अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे। फायरिंग में वह भी घायल हुये हैं। अपराधियों की तलाश में पूरे जनपद में नाकेबंदी कर दी गई। उनकी धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस लाइन में तैनात थे मृत सिपाही
सीओ के मुताबिक मारे गए सिपाही हरेंद्र सिंह और और ब्रजपाल सिंह संभल पुलिस लाइन में तैनात थे। चश्मदीद सिपाही खूब सिंह ने कैदियों के पास तमंचा, पिस्टल और चाकू होने की बात बताई है, जिसकी जांच की जा रही है। सिपाहियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुरादाबाद भेजा गया है। आइजी रमित शर्मा भी संभल पहुंच गए।
50 लाख देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल में अपराधियों की फायरिंग में हुई 2 पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नी को पेंशन और आश्रित को नौकरी दिए जाने का भी निर्देश दिया है।