सीतामढ़ी में बाढ़ से हाहाकार , एनडीआरएफ़ ने संभाला मोर्चा, डीएम-विधायक ने किया दौरा

0
691

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में अत्यधिक वर्षा व नेपाल से पानी आने के कारण बाढ़ से भारी तबाही मची है। जिले में 17 प्रखंड में से बथनाहा, रीगा, सुप्पी प्रखण्ड समेत 12 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें से 05 प्रखण्ड अति प्रभावित है। यह जानकारी सीतामढ़ी जिलापदाधिकारी डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने रीगा के कुसुमपुर बखरी गांव में पीड़ितों की समस्या जानने के दौरान दी।

डीएम कुसुमपुर बखरी गांव में कमर भर पानी के तेज धार में स्वयं जाकर पीड़ितों का हाल जान रहे थे और वहीँ से आपदा प्रभारी व सम्बंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। डीएम डॉ0 सिंह ने कहा कि सीतामढ़ी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 100 स्थानों पर सामुदायिक किचेन चालू किए गएँ है ताकि बाढ़ पीड़ितों को तुरन्त भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

एनडीआरएफ़ व एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
एनडीआरएफ़ व एसडीआरएफ की टीम बाढ़ पीड़ितों के बचाव में मोर्चा संभाल चुकी हैं। इसके पूर्व तैयारियों के लिए 20 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में राहत शिविरों का संचालन में कोई कठिनाई न हो। वहीँ रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने भी राहत के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर दौरा किया साथ ही सीतामढ़ी शहर के सुप्रसिद्ध डॉ० वरुण कुमार ने मेडिकल टीम व राहत सामग्री के साथ रीगा पहुंचकर शिविर लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here