नवविवाहिता ने की आत्महत्या

0
612

बहराइच। पांच माह पूर्व शादी का लाल जोड़ा पहनने वाली एक नवविवाहिता ने कफ़न पहन लिया। नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़वाकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं। उधर, मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार जिला के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गांव परवानी गौढ़ी के रहने वाले सुनील वर्मा से 25 फरवरी 2019 को खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार की निवासी शालू (21) की शादी हुई थी। बताया जाता है कि कुछ समय से पति नानपारा मजदूरी करने गया था। बीती शाम ससुर श्रीचंद खेत गए हुए थे। इसी दौरान सास से शालू की कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद कमरे में उसका शव फंदे से लटकता मिला। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़वाकर शव फंदे से नीचे उतरवाया। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हो गए।
मृतका के पिता बोले
उधर, मृतका के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की थी। दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं कर सका था| जिस कारण ससुराल वाले उसके बेटी को आये दिन प्रताड़ित किया करते थे| अचानक बेटी के ससुर का फोन आया और घटना की जानकारी मिली।इस संबंध में प्रभारी एसओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here