Home जन इंडिया प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी और चातुर्मास की हार्दिक बधाई...

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी और चातुर्मास की हार्दिक बधाई दी।

0
614

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी और चातुर्मास की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी और चातुर्मास की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को मराठी में सम्बोधित करते हुए लिखा, आषाढ़ी एकादशी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह मेरी विनम्र प्रार्थना है कि सभी नागरिकों को विठुरया और रहमई की कृपा से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य मिले।
पंढरपुर का आषाढ़ी एकादशी से विशेष संबंध है
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में वीडिया भी साझा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के खूबसूरत शहर पंढरपुर का आषाढ़ी एकादशी से विशेष संबंध है। उन्होंने वीडियो में कहा कि पंडरपुरवारि अपने आप में एक अद्भुत यात्रा है। आषाढ़ी एकादशी को पंडरपुर वारि की भव्य परिणीति के तौर पर भी मनाया जाता है। पंडरपुर महाराष्ट्र के सोलापुर का एक पवित्र शहर है।

आषाढ़ी एकादशी के लगाभग 15-20 दिन पहले से ही तीर्थयात्री पालिकयों के साथ पंडरपुर की यात्रा के लिए पैदल निकलते हैं। इस यात्रा को वारि कहते हैं में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। संत ज्ञानेवश्वर और संत तुकाराम जैसे महान संतों की पादुका पालकी में रखकर विट्ठल-विट्ठल गाते, नाचते और बजाते पैदल पंडरपुर की ओर चल पढ़ते हैं। यह वारि शिक्षा, संस्कार और श्रद्धा की त्रिवेणी है। भगवान विट्ठल गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के हितों की रक्षा करते हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के लोगों में अपार श्रद्धा और भक्ति है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here