बरेली। दलित युवक अजितेश कुमार से चार जुलाई को मंदिर में विवाह करने वाली बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (23) को डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ने सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथी ही साक्षी के ससुराल में पुलिस पीकेट लगाई गई है।
15 जुलाई को होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
इसके साथ ही साक्षी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की है। याचियों के कोर्ट में न आ पाने के कारण याचिका की सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी। साक्षी व अन्य की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति वाई के श्रीवास्तव ने दिया है।
लगाया है ये आरोप
आपको बता दें कि बरेली जनपद बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इसके बाद उसने अपने पिता, भाई और उनके मित्र से अपनी और पति के जान को खतरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसके साथ ही दो वीडियो वायरल कर बरेली पुलिस से सुरक्षा मांगी।
साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाए और वह चैन से राजनीति करें। इसके अलावा साक्षी ने बरेली के विधायक और सांसदों से अपने पिता की मदद नहीं करने के लिए कहा है। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता उसकी हत्या करना चाहते हैं।
बरेली के डीआईजी आरके पांडेय ने बताया कि साक्षी मिश्रा की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है। पांडेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाए।
एसएसपी मुनिराज का कहना है कि साक्षी को सुरक्षा गार्ड देने का आदेश दिया गया है। नव दंपत्ति की लोकेशन मिलते ही सुरक्षा दी जाएगी। फिलहाल साक्षी के पति के घर पुलिस पिकेट लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नव दंपति को डरने की जरूरत नहीं है, बरेली पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी।
विधायक पिता बोले
उधर, विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मीडिया के सामने व प्रेस रिलीज जारी की है। उनका कहना है कि बेटी बालिग है और उसको निर्णय लेने का अधिकार है। मेरे या मेरे परिवार की तरफ से किसी को धमकी नहीं दी गई है।
भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी दलित से शादी करने के लिए विरोध नहीं किया लेकिन उसके भविष्य को लेकर कुछ चिंताएं हैं। उन्होंने कि वह जिस लड़के के साथ है वह उम्र में उससे नौ साल बड़ा है। एक पिता होने के नाते उसके भविष्य की भी चिंता है क्योंकि उस आदमी का आय भी ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को सपने में भी नुकसान पहुंचाने की नहीं सोचते। मैं चाहता हूं कि वे दोनों घर लौट आएं। उन्होंने कहा वह इस बारे में पार्टी हाई कमान को भी सूचित कर दिया है।