पनामा पेपर्स लीक: आइसलैंड के पीएम ने दिया इस्तीफा, अमिताभ बोले- मेरे नाम का गलत इस्तेमाल, लखनऊ से भी एक नाम शामिल

0
690

नई दिल्ली. पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उनके मुताबिक, वो ऐसी किसी कंपनी को नहीं जानते जिसका जिक्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में है।

बच्चन ने कहा…

दरअसल पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट्स लीक हुए हैं। इसके कारण सवालों के घेरे में आए बड़े भारतीय नामों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और डीएलएफ के प्रमोटर केपी सिंह शमिल हैं।
– पेपर लीक के एक दिन बाद अमिताभ ने कहा, “मैं इंडियन एक्सप्रेस द्वारा बताई गई कंपनी सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड और ट्रैम्प शिपिंग लिमिटेड में से किसी को भी नहीं जानता। मैं कभी ऐसी कंपनीज का डायरेक्टर नहीं रहा।”
– “जाहिर है मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। मैंने हमेशा टैक्स पे किया है। इसमें ओवरसीज में खर्च किए पैसे भी शामिल हैं। इसके अलावा जो भी पैसे ओवरसीज भेजे गए, वो कानून का पालन करते हुए भेजे गए।”
– “इंडियन एक्सप्रेस में पब्लिश हुई रिपोर्ट में मेरी ओर से किसी भी गैरकानूनी चीज का जिक्र तक नहीं है।” इससे पहले उनकी बहू ऐश्वर्या भी डॉक्युमेंट्स को खारिज कर चुकी हैं।
– दूसरी ओर, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वे भी जांच टीम में शामिल हैं।
– राजन ने मंगलवार को कहा- अभी नहीं कह सकते कि पैसा गैरकानूनी है कि नहीं। इस मामले में जो जांच की जा रही है, हम भी उसका हिस्सा हैं। जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

आइसलैंड के पीएम ने दिया इस्तीफा

– पनामा पेपर्स लीक स्कैंडल के बाद आइसलैंड के पीएम सिगमुंदुर दावियो ने इस्तीफा दे दिया है। पेपर्स लीक में दावियो औऱ उनकी पत्नी का भी नाम सामने आया है।
– लीक के बाद दावियो सरकार पॉलिटिकल क्राइसिस में आ गई थी। इसके बाद दावियो ने प्रेसिडेंट ओलाफुर रगनर ग्रिमसन से पार्लियमेंट डिजॉल्व करने की सिफारिश की। लेकिन प्रेसिडेंट ने इसे खारिज कर दिया।
– बता दें कि लीक के बाद से ही आइसलैंड में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। लोग पीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे।
– लोगों का कहना है कि पीएम ने पब्लिक को चीट किया है। इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। लगातार बढ़ते दबाव के बाद आखिरकार पीएम दावियो को इस्तीफा देना पड़ा।

लखनऊ के रहने वाले का नाम…

सतीश गोविंग समतानी, विश्लव बहादुर और हरीश समतानी: यह फैमिली रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबार से जुड़ी है। बहादुर रहने वाले तो लखनऊ के हैं, लेकिन फिलहाल बेंगलुरु में उनका रेसिडेंस है। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में उनके नाम से दो कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here