अन्तर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का खुलासा, पांच चोर गिरफ्तार

0
1155

फतेहपुर। मथुरा जनपद से बरौनी इंडियन आयल की बिछी पाइप लाइन में तीन दिन पूर्व कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप सेंध लगाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का स्वाट, सर्विलांस व कल्यानपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। संयुक्त टीम ने एक ट्यूबवेल में छापा मारकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को उपकरण व बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह भी शातिर किस्म के डीजल चोर हैं जो पूर्व में भी पाइप लाइन से डीजल चोरी व अन्य जनपदों व राज्यों में चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 5000 का ईनाम दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 जून को कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप से गुजरी बरौनी इंडियन आयल पाइप लाइन में सेंध लगाकर कुछ चोरों ने डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रेशर डाउन होने पर इंडियन आयल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने के पश्चात अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर उन्होने घटना का जल्द अनावरण किये जाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी अभिषेक तिवारी के कुशल नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस व कल्यानपुर थाने की टीमों को लगाया था। टीमें चोरों की तलाश में लगातार जुटी हुयी थीं। अभियुक्तों की सुरागरशी करते हुए पुलिस टीम मौहार गांव स्थित बउआ सिंह के ट्यूबवेल पर प्रातः चार बजकर दस मिनट पर पहुंची और वहां बैठे अभियुक्तों को दबोच लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम बउआ सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र पिताम्बर सिंह, मुन्ना पुत्र भूरे, सुरेश कुमार पुत्र चन्द्रिका निवासीगण मौहार थाना कल्यानपुर, सुनील कुमार शर्मा पुत्र प्रेम सागर शर्मा उर्फ मुन्नू निवासी बजरिया छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज व राजेश सिंह पुत्र रामशरण सिंह निवासी लालपुर छरौटा थाना जाफरगंज बताया। पकड़े गये अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। डीजल के बारे में बताया कि जो साथी बचे हैं वे ही डीजल को डीसीएम में रखी टैंकरनुमा टंकी में ले गये हैं। अभियुक्तों के पास से मोटरसाइकिल के अलावा 2300 रूपये नकद, पाइप लाइन में लगाया जाने वाला क्लेम्प, 10 वेल्डिंग राड, बोल्टनुमा राड, तार व इलेक्ट्रिक बोर्ड, लोहे का जैक, गैस किट, छह मोबाइल भी बरामद हुये हैं। एसपी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के डीजल चोर हैं। यह पूर्व में भी पाइप लाइन से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
एसपी के अनुसार यह चोर अन्य जनपदों व राज्यों में भी चोरी कर चुके हैं। पूछताछ में खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 11 व 15 अप्रैल 2019 को हुयी डीजल चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। एसपी ने कहा कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। जल्द ही सभी चोर जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पाइप लाइन से डीजल चोरी की घटनाओं पर अवश्य अंकुश लगेगा। इन घटनाओं में स्थानीय व्यक्तियों का भी सहयोग रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट टीम के निरीक्षक एनके नागर, कल्यानपुर थाना प्रभारी जेपी उपाध्याय, चौकी इंचार्ज चौडगरा प्रदीप कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी बीएल सिंह, कांस्टेबिल पंकज सिंह, अतुल त्रिपाठी, निशांत यादव, अजय पटेल शामिल रहे। एसपी ने डीजल चोरी की घटना का पर्दाफाश शीघ्र करने पर टीम को पांच हजार का ईनाम भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here