डीएसओ ने कोटे की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 26 तक बंटेगा खाद्यान्न

0
577

गोण्डा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों तक मानकों के अनुसार राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी वीरेन्द्र कुमार महान एवं अन्य नामित अधिकारियों द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर औचक निरीक्षण करते हुए राशन वितरण का सत्यापन किया गया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी ने जिले में हर कार्ड धारक को खाद्यान्न प्रत्येक दशा में दिलाने के लिए आदेश जारी किया हुआ हैं कि माह की 25 तारीख तक प्रत्येक दशा में राशन बांट दिया जाए। उसकी मानीटरिंग के लिए डीएम ने नोडल अधिकारियों को नामित कर सत्यापन की जिम्मेदारी दे रखी है जिसके क्रम में मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने करनैलगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत महुअर, ढेमा, डिबियापुर अवधूत नगर तथा उल्लाहा में कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। वहां पर उन्होने स्वयं की उपस्थिति में राशन बंटवाया और कार्डधारकों से वितरण की जानकारी ली। डीएसओ वी0के0 महान ने बताया कि वर्तमान में जिले में पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलाकर लगभग पांच लाख कार्ड धारक हैं। उन्होने यह भी जानकारी दी खाद्य आयुक्त के निर्देश पर गोण्डा में 26 जून तक राशन का वितरण होगा। उन्होने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पात्र प्रत्येक लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं 2 रूपए की दर से तथा 2 किलो चावल 3 रूपए की दर से उपलब्ध कराए जाते हैं। इस क्रम में आज डीएम के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर सघन भ्रमण करते हुए राशन की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां पर ईपोस मशीन के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है। सभी दुकानों पर मानकों के अनुसार ईपोस मशीन के माध्यम से राशन वितरक के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा हकरते पाया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि हर कार्डधारक को मानक अनुरूप और प्रत्येक माह समय से राशन दिया जाए वहीं डीएसओ ने चेतावनी दी है कि वितरण न होने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित कोटेदार के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here