विजय माल्या का भी पनामा पेपर लीक में नाम शामिल, जानें क्या है मामला..?

0
592
बेंगलूरु। बैकों का हजारो करोड़ रूपये का लोन लेकर विदेश चले जाने को लेकर आलोचना झेल रहे कारोबारी विजय माल्या का नाम भी पनामा लीक मामले में शामिल है।
पनामा पेपर लीक करने वाली इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की वेबसाइट के मुताबिक ब्रिटिश विर्जिन आईसलैंड फर्म वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड कंपनी 15 फरवरी 2006 से काम कर रही है और वो सीधे तौर पर विजय माल्या से जुड़ी हुई है।
जानकारी के मुताबिक उनका पोर्टीकुलस ट्रस्ट नेट नाम की कंपनी से सीधा संबंध है जोकि गुपचुप तरीके से अकाउंट खोलने का काम करती है। ये कंपनी साउथ पैसेफिक आईलैंड ग्रुप के क्रूक आइलैंड से संबंधित है। पेपर लीक होने से पहले तक इसी फर्म ने माल्या की पहचान को गुप्त रखा था।
शेयरकोर्प लिमिटेड कंपनी कई कंपनियों के नॉमिनी शेयर होल्डर के तौर पर काम करती है जिनमें कई भारतीय कंपनियां भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here