IPL मैचों को शिफ्ट करना नहीं है आसान: BCCI

0
638

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति के कारण बंबई उच्च न्यायालय के आईपीएल के 13 मैचों को स्थानान्तरित करने के आदेश से सकते में आये बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस धनाढ्य लीग को बेवजह निशाना बनाया गया है। टूर्नामेंट के बीच में मैचों का किसी दूसरे स्थान पर आयोजन आसान नहीं होगा। बंबई उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई से महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को स्थानांतरित करने के लिये कहा क्योंकि यह राज्य पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर तीन स्थानों पर आईपीएल मैच होने हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियन्स के घरेलू मैच महाराष्ट्र में होने थे। वहां 30 अप्रैल के बाद 13 मैचों का आयोजन होना है जिनमें मुंबई में होने वाला फाइनल भी शामिल है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘आईपीएल का आयोजन विशाल स्तर पर होता है। सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। अब मैचों को स्थानांतरित करना मुश्किल होगा। ’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक हमारे पास लिखित आदेश नहीं है। जब हमें यह मिल जाएगा तो हम वैकल्पिक योजना पर काम करेंगे। हम हमेशा अदालत का सम्मान करते हैं। हमें अन्य फ्रेंचाइजी से बात करने की जरूरत है। महाराष्ट्र में होने वाले 19 में से 13 मैच स्थानांतरित किये जाएंगे और हमें इस पर काम करना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here