Home जन इंडिया अब मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे किन्नर

अब मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे किन्नर

0
625

कोलकाता : कोलकाता में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर किन्नर समुदाय के लोगों को तैनात किया जाएगा. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कोलकाता दक्षिण की जिला चुनाव अधिकारी स्मिता पांडे ने बताया, ‘दक्षिण कोलकाता का एक मतदान केंद्र किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य संभालेंगे.’
दो किन्नर उम्मीदवार भी मैदान में
कोलकाता दक्षिण में 30 अप्रैल को मतदान होगा. पश्चिम बंगाल में 758 किन्नर मतदाता हैं और दो किन्नर चुनाव लड़ रहे हैं.
दो दौर की वोटिंग हो चुकी
इससे पहले 11 अप्रैल को असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान हुआ. असम में 82.21 और पश्चिम बंगाल में 79.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं.
TMC- CPI(M) में झड़प
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरन टीएमसी और CPI (M) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. इसमें CPI(M) का पोलिंग एजेंट घायल हो गया. पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान दो जगह बम मिले. जमुरिया में दो बैग में देसी बम मिले, जिसे पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया, वहीं बांकुरा में भी बम मिला.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here