ड्रोन कैमरे से होगी रामनवमी यात्रा की निगरानी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकलेगा जुलूस

0
621

 कानपुर । रामनवमी के अवसर पर कल सुबह ११ बजे निकलने वाले जुलूस के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरी यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा किए जाने की भी योजना है।  ऐसी सावधानियां इसलिए बरती जा रही है क्योंकि दो वर्ष पहले रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर दो समुदाय के लोगों में शहर के एक मोहल्ले में भिड़ंत हो गई थी इसलिए प्रशासन कुछ ज्यादा ही एलर्ट है।  रामनवमी के जुलूस के अवसर पर मिली जुली आबादी वाले रावतपुर, सैयद नगर, छपेड़ा पुलिया जैसे इलाकों में ऐहतियात बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार चार ड्रोन कैमरो की मांग की है ताकि पूरे जुलूस की निगरानी की जा सके।  कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर पूरे मार्ग पर ३५ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए दो सुपर जोन, चार जोन और नौ सेक्टर बनाए गए हैं और हर सेक्टर का प्रभारी सर्किल आफिसर और एक मजिस्ट्रेट को बनाया गया है। यात्रा की सुरक्षा के लिए चार टियर गैस स्कवाड, चार दमकल गाडिय़ां, तथा यात्रा मार्ग के मकानों की छतों पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 20 पुलिस इंस्पेक्टर और पांच सर्किल की फोर्स भी तैनात रहेंगी।
 उन्होंने कहा कि इलाके में लोगों की हरकते कैद करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी हुई तो तो कैमरे में हुई रिकार्डिंग देखकर इनकी पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 एसएसपी ने बताया कि इलाके में रामनवमी को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है तथा चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here