हादसा: लखनऊ मेट्रो की गिरी शटरिंग, एक की मौत, कई घायल

0
603

लखनऊ. राजधानी में मेट्रो का कार्य कैसे चल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज सुबह आलमबाग बस अड्डे के पास मेट्रो की शटरिंग धराशाई होकर गिर पड़ी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है वहीं 3 घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मौके पर पहुंचे डीआईजी आरकेएस राठौर हादसे का मुआयना कर रहे है। फिलहाल शटरिंग क्यों गिरी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे पहले निर्माणाधीन मेट्रो पुल का एक हिस्सा दो हफ्ते पहले भी गिर था, हालांकि उसमें किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा था।

क्या हुआ था पहले-

राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में शहीद पथ पर एक कार गुजर रह थी उसी समय मेट्रो के लिए बने पुल की छत का एक हिस्सा कार पर गिर पड़ा। इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना तत्काल नहीं मिली है।

इससे पहले भी गिर चुका है बीम से सीमेन्ट जिससे एक फोर व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here