सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने आज जापान सागर में मिसाइल परीक्षण किया, जिसके पनडुब्बी से दागे जाने वाले बैलिस्टक मिसाइल होने के आसार हैं। अमेरिका ने इसको लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने आज सुबह करीब 6:30 बजे जापान सागर में सिनपो बंदरगाह के पास एक मिसाइल दागा और माना जा रहा है कि वह पनडुब्बी से दागे जाने वाला बैलिस्टक मिसाइल था।
उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरिया की सेना पर करीबी नजर रख रहे हैं। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है कि प्रक्षेपण कामयाब रहा या नहीं।
प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल 30 किलोमीटर तक गई, लेकिन यह लगता है कि परीक्षण विफल हो गया।
उत्तर कोरिया यह पनडुब्बी से दगी जाने वाली मिसाइल की क्षमता हासिल करने के लिए प्रयास करता रहा है। उसके यह क्षमता हासिल कर लेने से उससे परमाणु खतरा काफी बढ़ जाएगा।
उधर, अमेरिका ने कहा है कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का ‘स्पष्ट उल्लंघनÓ है और उसने चेतावनी भी दी कि वह इस पर गहरी निगाह रखे हुए है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, ”हम उत्तर कोरिया की गतिविधियों एवं कोरियाई प्रायद्वीप पर हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा, ”हम उत्तर कोरिया का आह्वान करते हैं कि वह ऐसे कदम उठाने से परहेज करे जिससे क्षेत्र अस्थिर होता हो।