UPSC RESULTS 2015 : 22 साल की टीना डाबी पहली कोशि‍श में बनीं सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर

0
654

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2015 के फाइनल रिजल्ट का मंगलवार को एलान कर दिया। इसमें दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शाफी खान दूसरी पोजिशन पर हैं। तीसरी रैंकिंग दिल्ली के जसमीत सिंह संधू को हासिल हुई है।

– 2015 में यूपीएससी एग्जाम में कुल 1078 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था।
– यूपीएससी का रिटन एग्जाम दिसंबर में हुआ था। इंटरव्यू मार्च- अप्रैल 2016 में लिया गया था।
– एग्जाम में कुल 1078 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं।
– इनमें जनरल कैटेगरी के 499, ओबीसी से 314, एसी से 76 और एसटी से 89 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है।

1. टीना डाबी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट

– टीना बताती हैं कि उन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही इस एग्जाम को क्लियर किया।
– उन्होंने बताया , ”मेरी सक्सेस का क्रेडिट मेरी मां को है। वे इंजीनियर रही हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट में  लंबी सर्विस के बाद उन्होंने इसलिए वीआरएस लिया ताकि मुझे पढ़ा सकें।”
– ”मैंने आज अपनी मां को प्राउड फील कराया, जिन्होंने मेरे लिए काफी सेक्रिफाइस किया है।”
– ”मुझे सक्सेस का तो यकीन था लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप करूंगी। मेरी इंटरव्यू 40 मिनट का था।”
– टीना ने बताया कि वे IAS में जाना चाहती हैं। इसके लिए वे हरियाणा कैडर चुनेंगी। क्योंकि यह उन्हें ज्यादा चैलेंजिंग लगता है।

2. अतहर आमिर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। हिमाचल से आईआईटी पास आउट हैं। यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। पिछली बार उन्हें अच्छी रैकिंग नहीं मिली थी। फिलहाल वे रेलवे ट्रैफिक सर्विस में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

– अतहर बताते हैं, ”यही कहना चाहूंगा कि हार्डवर्क का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता।”
– ”लगन से काम करने से ही नतीजा मिलता है। मुझे देश की सोसायटी, उसके कल्चर और इकोनॉमी जैसे फील्ड में गहराई से काम करने का मौका मिला है।”
– ”उम्मीद है देश के लिए कुछ कर पाउंगा। मेरे लिए इंस्पिरेशन मेरे दादा जी हैं। जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और किसान हैं।”

3. जसमीत संधू
साल 2014 में भी UPSC का एग्जाम क्लियर किया था। वे IRS के लिए चुने गए थे।

– जसमीत फिलहाल फरीदाबाद की नारकोटिक्स आकदमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
– UPSC में जसमीत का यह 4th अटेम्प्ट था।
– UPSC 2015 के टॉपर्स में 3 रैंक हासिल करने वाले जसमीत के पिता इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च काउंसिल में काम करते हैं।
– जसमीत ने अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पेरेंट्स को दिया है।
– उन्होंने कहा कि यह सब मेरी फैमिली, फ्रेंड्स और टीचर्स की वजह से हुआ है।

मोदी-केजरीवाल ने दी बधाई

– नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी टॉपर्स बधाई दी।
– पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ” आपके जीवन के नए फेज की शुरुआत के लिए मेरी वैल विशेस आपके साथ हैं।”
– ”जो लोग इस बार इस एग्जाम को क्रेक नहीं कर पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपना बेहतर फ्यूचर बनाने के लिए हार्ड वर्क की जरूरत है, गुडलक”
– दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यूपीएससी में टॉप करने वाले कैंडिडेट्स को विश किया। कहा, ”दिल्ली की लड़की टीना डाबी को टॉप करने के लिए बधाई। मैं उन्हें ब्राइट कैरियर के लिए विश करता हूं।”

रुवेदा सलाम बनी J&K की पहली महिला IAS

– जेएंडके की पहली IPS रुवेदा सलाम ने दूसरी बार भी UPSC एग्जाम क्रेक कर पहली मुस्लिम महिला IAS भी बन गई हैं।
– कुपवाड़ा की रहने वाली रुवेदा ने 2013 में भी UPSC एग्जाम क्रेक किया था तब वे IPS चुनी गईं थी।
– रुवेदा डॉक्टर (MBBS) भी हैं। फिलहाल वे असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर 1 साल सर्विस कर चुकी हैं और चेन्नई में हैं।
– रुवेदा जम्मू-कश्मीर की पहली मुस्लिम महिला आईपीएस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here