Result (Year-2017)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्रों का इंतजार आज खत्म हो रहा है।दोपहर 12.30 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्रों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। दोपहर 12.30 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड के सचिव शैल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्र बैठे थे। परीक्षा के दौरान विधानसभा चुनाव और सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी की वजह से परिणामों में देरी हुई। गौरतबल है कि सीबीएसई ने इस साल से छात्रों को नंबर बढ़ाकर देने (मॉडरेशन) की पॉलिसी को खत्म करने का फैसला लिया था। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को मॉडरेशन पॉलिसी जारी रखने का आदेश दिया। इसी वजह से यूपी और सीबीएससी दोनों के परिणामों में देरी हो गई। वहीं यूपी बोर्ड में 10वीं का रिजल्ट 2016 में 87.66 और 2015 में 83.74 प्रतिशत था जबकि 2016 में 12वीं का 87.99 और 2015 में 88.83 प्रतिशत रिजल्ट था।
नकल पर नकेल की वजह से गिर सकता है परीक्षा परिणाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पदभार संभालने के बाद यूपी बोर्ड का पहला रिजल्ट आने वाला है। इस बार परीक्षा परीणाम गिरने की आशंक जताई जा रही है। जानकारों ने मुताबिक योगी के पदभार संभालने से पहले परीक्षा तैयारियां हो गई थी, लेकिन योगी के आने के बाद कुछ हद तक नकल पर नकेल जरूर कसी गई है। ऐसे में परीक्षा परिणाम गिर सकते हैं। वहीं इस कुछ दिन पहले जारी बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी खराब आया था। जिसमें 8 लाख से ज्यादा छात्र फेल हो गए थे।
Also Check Result Here ForUP Board 12th Result 2017
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल (10वीं क्लास) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुई थीं और 1 अप्रैल को समाप्त हुई। इस बार यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी वहीं रिजल्ट आने में भी देरी नजर आ रही है। इस बार यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2017 और यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10वीं का रिजल्ट दिनांक 9 जून 2017 को 12:30 PM आएगा । रिजल्ट आप लाइव हिन्दुस्तान और यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 60,29,252 छात्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का पास पर्सेंटेज 87.66 फीसदी गया था। राय बरेली की सौम्या पटेल ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया था।
यूपी बोर्ड रिजल्ट के रोचक तथ्य
1- योगी सरकार की नकल माफियाओं पर सख्ती के चलते इस साल करीब 6 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।
2- दशकों के इतिहास में यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2008 में सबसे कम 40 फीसदी रहा जबकि सबसे ज्यादा 2016 में 88 फीसदी रहा था।
3- यूपी बोर्ड ने इस साल नया नियम बनाया है जिसके तहत 90 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों की कॉपी दोबारा चेक की जाएगी।
4- इस साल यूपी बोर्ड में 4.6 करोड़ उत्तर पुस्तिका लगीं थी जिन्हें करीब 1.37 लाख शिक्षकों ने जांचा है।
5- 2017 की बोर्ड परीक्षा राज्यभर में 253 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- upresults.nic.in ओपेन करें।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट की हाईस्कूल रिजल्ट 2017 की लिंक या इंटरमीडिएड रिजल्ट 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रिजल्ट का जो पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर व नाम दर्ज करें।
- इसके बाद सब्मिट बटन क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके नंबर सामने होंगे।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं जिससे काम पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकें।
Uttar Pradesh Secondary Education Council (UP Board) organizes high school (10th class) and intermediate (12th) examinations. This time UP Board Class XII examination started on March 16 from Military Science and ended on 21 April with Library Science. In year 2017 examination of the 10th and 12th examination delay due to the assembly elections. Also there has been delay in the results. This time the UP Board Intermediate Result 2017 and the UP Board High School 10th Result 2017 is comming on date 9th June 2017 at 12:30 PM. Result You can check the Live Hindustan and the UP board’s official website upresults.nic.in In 2017 60,29,252 students were enrolled in high school and intermediate examination. Last year, the pass percentage of UP board 10th class was 87.66 percent. Soumya Patel of Rai Bareli secured first place in the UP board 10th class examination.
UP Board Result 2017
Step 2: Enter Roll Number.
Step 3: Click on Submit option.
Step 4: Wait for a few seconds and the result will pop up on the computer screen.
Last year, UP Board class X exams were conducted by the UP board from February 18 to March 9, 2016. About 37, 49,977 students have appeared for the class 10 exams at 11580 centres across the state.
Important Points
- Board Name: Uttar Pradesh Board of Secondary Education
- Exam Name: class X (High School), Class XII (Intermediate)
- Result Date: June 9, 2017
- Time: 12:30 p.m.
- Category: Result
Below are the live updates:
7:21 AM: “U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination – 2017 Results likely to be announced on 9 June 2017 at 12.30 PM,” read the notification on the UP Board’s official website upresults.nic.in.
7:21 AM: “U. P. Board High School (Class X) Examination – 2017 Results likely to be announced on on 9 June 2017 at 12.30 PM onwards,” the notice on upresults.nic.in further pointed out.
8: 15 AM: People start tweeting on UP Board Result 2017.
9:00 AM: maya mulayam ke raj mein chorkatai kar pass hone wale aaj bahut khush honge (today the students who were cheating in up board exams are very happy in the reign of maya and malayam), tweets Nitin Pandit.
9: 11 AM: “Best wishes to all the student whose result is declaring today,” tweets Naveen Kaushik.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: जनइंडियाडॉटकॉम पर यूपी बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Tags » up board result 2017 class 10 up board 10 result 2017 up board result 2017 class 12 up board result2017 up board 12 result 2017 up board results 2017 up board 10th result 2017 up board 2017 up result up board result up board 2017 result up result 2017 up board 10th result 12th result – See more at: http://results.amarujala.com/results-alert/live-up-board-result-2017-class-10th-and-class-12th-to-be-declared-today