स्मृति ईरानी को दी जाएगी ”जेड” श्रेणी की सुरक्षा

0
600

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ”जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी तथा उनके जीवन को खतरा होने की बात को देखते हुए उनकी सुरक्षा सशस्त्र कमांडो करेंगे।
 आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित कुछ शिक्षण संस्थानों में अशांति की घटनाओं के बाद स्मृति के जीवन को उ’च स्तर का खतरा होने संबंधित खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह निर्णय किया है।
 ”जेड” श्रेणी की सुरक्षा के तहत मानव संसाधन विकास मंत्री की हर समय 18 सशस्त्र कमांडो सुरक्षा करेंगे। जब वह यात्रा कर रही होंगी तो एक पायलट एवं एस्कार्ट वाहन रहेगा और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी उनके पास होंगे।
 सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा स्मृति के आवास पर 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रहेंगे।
 अभी तक स्मृति को ”वाई” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी।
 देश में 46 वीआईपी को अद्र्ध सैनिक बलों द्वारा ”जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है जबकि 40 अन्य को ”जेड प्लस” श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही। यह जेड से एक श्रेणी उूपर होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here