कानपुर। आईपीएल के रोमांच से एप्पल के सीईओ टिम कुक भी नहीं बच सके। टिम कुक आज आईपीएल के अपने पहले अनुभव से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने आज कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखा।
केकेआर की पारी के दौरान संक्षिप्त बातचीत में कुक ने कहा कि यह अद्भुत है। मैं इससे काफी प्रभावित हुआ हूं। झुलसाती गर्मी में मैच देखने आये कुक को कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस गर्मी में यह मैच देखना कठिन है, लेकिन मैने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। इससे पता चलता है कि क्रिकेट कितना अहम है और खेल कितना अहम है।
आईपीएल के रोमांच से एप्पल के सीईओ टिम कुक भी नहीं बच सके। टिम कुक ने आज कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखा।
उन्होंने कहा कि भारत काफी महत्वपूर्ण है। यह बड़ा बाजार है और इसका भविष्य काफी शानदार है। मैं काफी आशान्वित हूं। वहीं आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारे लिये यह बड़ी उपलब्धि है कि वह मैच देखने आये। हम एपल की तकनीक घरेलू क्रिकेट में भी इस्तेमाल करते हैं। कुक यहां शुक्ला के न्यौते पर आये हैं। उन्होंने शुक्ला और अभिनेता संजय दत्त के साथ मैच का मजा लिया।