बुलंदशहर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी अरेस्ट, पूरा थाना सस्पेंड, पढ़े पुरी खबर…

0
678

बुलंदशहर। यहां एनएच-91 के करीब 35 साल की मां और उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी से गैंगरेप किया गया। घटना शुक्रवार देर रात कोतवाली देहात इलाके में हुई। घटना वाली जगह दिल्ली से महज 65 किमी दूर है। महिला का परिवार रिश्तेदार की तेरहवीं के लिए शाहजहांपुर से नोएडा जा रहा था। रास्ते में डकैतों ने उनकी कार रोककर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्हें लूटा गया। मां-बेटी से गैंगरेप हुआ। अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। परिवार ने उनकी पहचान कर ली है। सीएम अखिलेश यादव ने थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।

पीड़ित फैमिली ने कहा- हथियारबंद दर्जनभर बदमाशों ने किया था हमला।

– मेरठ रेंज के डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोपियों रहीसुद्दीन, शहवाज और जबर सिंह सहित पांच को अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़ित परिवार ने इनकी पहचान भी कर ली है।
– पीड़ित परिवार ने बताया, ‘एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया था। हमें लगा कि कार का एक्सेल टूट गया है, इसलिए कार को सड़क किनारे रोका।’
– ‘तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए। ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।’
– ‘कार में बैठी परिवार की महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया।’
– कार में एक महिला उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।
एसएसपी, एसपी और थाने का पूरा स्टाफ सस्पेंड
– गैंगरेप मामले में अब तक 7 पुलिस अफसरों सहित थाने का पूरा स्टाफ सस्पेंड किया जा चुका है।
– जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें एसएसपी वैभव कृष्ण, सिटी एसपी, एसएचओ और दो इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। यूपी पुलिस के टॉप ऑफिसर्स को जांच में लगाया गया है।
– बुलंदशहर के डीएम एके सिंह ने पीड़‍ितों को 50 हजार रुपए मुअावजा देने की बात कही है।
– सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर एसएसपी को 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्‍टीमेटम दिया है।
– इस मामले में यूपी एसटीएफ की मदद ली जा रही है। यूपी एसटीएफ की टीम बुलंदशहर पहुंच चुकी है और आला अधिकारियों से साथ बैठक चल रही है।

नोएडा से बुलंदशहर तेरहवीं में जा रहा था परिवार

– वारदात के बाद डरे-सहमे परिवार ने बुलंंदशहर थाना देहात में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
– मौके पर पहुंचकर एसएसपी और डीआईजी मेरठ ने हालात का जायजा लिया। गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया गया।
– पीड़ित परिवार के सदस्य नोएडा में नौकरी करते हैं। वे मूलत: शाहजहांंपुर के रहने वाले हैं।
– वे लोग नाेएडा से बुलंदशहर एक तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here