मिडिया डेस्क। हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने अगस्त महीने में खास तरह की एक मुहिम शुरू की है, जिसके जरिए वह ऐसे लोगों के लिए कंटेंट उपलब्ध कराएगा, जिन्हें अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान नहीं है और वे अपने स्थानीय भाषा में ही कंटेंट देखना या पढ़ना चाहते हैं।
गूगल की यह मुहिम 1 अगस्त से शुरू हो गई है और 31 अगस्त तक चलेगी। दरअसल इस मुहिम के तहत गूगल अब अपने ट्रांसलेट टूल को और बेहतर बनाना चाहता है।
खास बात यह है कि गूगल की इस मुहिम के साथ आप भी जुड़ सकते हैं, बशर्ते आपको सही-सही अनुवाद करना आता हो।
दो भाषाओं को जानने वाला कोई भी व्यक्ति इसके लिए योगदान दे सकता है। जैसे कि आप हिंदी और अंग्रेजी जानते हैं और अंग्रेजी के शब्दों या छोटे जुमलों (Phrases) को सही हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं, तो आपका स्वागत है। आप हिंदी से अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। हिंदी ही नहीं आप अन्य भाषाओं को जानते हैं तो भी उनके अनुवाद में सहयोग कर सकते हैं। मान लीजिए कि आप हिंदी और गुजराती दोंनों जानते हैं तो आप इनके एक-दूसरे के ट्रांसलेशन में भी मदद कर सकते हैं।
यदि आप गूगल की इस मुहिम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस लिंक http://bit.ly/2as7TMv पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आप पहले से ट्रांसलेट हुए शब्दों की गुणवत्ता को चेक कर भी सहयोग दे सकते हैं। आपको क्या करना है, आप इस लिंक पर जाकर समझ सकते हैं- https://translate.google.com/community.