बांदा। बाँदा में आयी बाढ़ में यूँ तो न जाने कितने बाशिंदे बेघर हुए, न जाने कितनो ने ज़िन्दगियों से अलविदा कर लिया, लेकिन उसी बाढ़ के सैलाब में नरैनी तहसील में पानी के सैलाब में तबाह हुए पाड़ादेव गाँव में नदी के बहाव में किनारे पर आकर एक पुलिस लाश फँसी मिली है जिसकी कमर में कारतूस का पट्टा है।लाश की शिनाख्त 12 हज़ार के इनामी डकैत राजा यादव के रूप में कई साल से फरार था और बाँदा और चित्रकूट ज़िले की पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था।