हैदराबाद: रियो ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पीवी सिंधू और साक्षी मलिक की तारीफों के पुल बांधते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि यह इन दोनों के शानदार सफर की शुरूआत है।
तेंदुलकर ने कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए बेहतरीन क्षण है। यात्रा यहां से शुरू हुई है, मुझे पूरा भरोसा है कि यह यात्रा यहां नहीं रूकेगी, हम सभी इस यात्रा में जुड़ेंगे और आपका समर्थन करेंगे। आप हमें लगातार जश्न करने के कई मौके प्रदान करते रहिए। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश खुश है और लोग खुशी से झूम रहे हैं,अभी और बड़ी चीजें आनी बाकी हैं।
रियो ओलिंपिक में भारतीय टीम के सद्भावना दूत रहे तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम में रियो ओलिंपिक की रजत पदकधारी शटलर सिंधु, कांस्य पदकधारी साक्षी के साथ जिमनास्ट दीपा करमाकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को बीएमडब्ल्यू कारें भेंट की। उन्होंने कहा कि गोपीचंद आप एक शानदार आदर्श रहे हो, आप अब इससे भी बड़े हो गए हो। हम सभी आपके मुरीद हो गए हैं। आप सच्चे नायक हो। हमें और पदक लाने के लिए आपके मार्गदर्शन की जरूरत है। मैं अन्य कोचों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।