नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए इंटरनेट की दरें 80% तक घटा दी हैं। एक स्पेशल स्कीम के तहत कंपनी ने सिर्फ 51 रुपए में 1 जीबी डाटा देने का एलान किया है। इसके लिए कस्टमर्स को पहले 1498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इससे पहले, रिलायंस जियो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल स्कीम के तहत 4जी और 3जी की दरों में 80% तक कटौती कर चुका है। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो की सस्ती 4जी सर्विस से कॉम्पिटीशन के चलते एयरटेल ने ये कदम उठाया है। बता दें कि इसके पहले भी एयरटेल ने डाटा रेट कम किए थे।
खास स्कीम…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल ने एक बयान जारी कर इस खास स्कीम के बारे में जानकारी दी है।
– नई स्कीम के तहत प्रीपेड यूजर्स को एक खास स्कीम के तहत 1498 रुपए से रिचार्ज कराना होगा।
– इसमें 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिलेगा। 28 दिनों के बाद 51 रुपए के रिचार्ज से 1 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिलेगा, जो 12 महीनों के लिए वैलिड होगा।
– इन 12 महीनों के दौरान कई बार भी 51 रुपए के रिचार्ज से 1 जीबी डाटा पा सकते हैं।
– अभी एयरटेल 259 रुपए में 4जी और 3जी के लिए 1 जीबी डाटा मिलता है, जो 28 दिनों के लिए वैलिड होता है।
– भारती एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी का कहना है कि इन नए डाटा पैक ऑफर से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ेगी।
– इससे मोबाइल इंटरनेट का और भी प्रसार होगा। इससे कस्टमर्स को सेम बजट में ज्यादा डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा।
एयरटेल 748 रुपए की खास स्कीम भी करेगी लॉन्च
– एयरटेल 748 रुपए के स्पेशल पैक वाली स्कीम भी लॉन्च करने वाली है।
– इसके तहत यूजर्स को 6 महीने तक 1 जीबी 4 जी और 3जी डाटा 99 रुपए में मिलेगा।
– यह स्कीम दिल्ली सर्कल में शुरू हो गई है। जल्द ही इसे दूसरे सर्कल में भी शुरू किया जाएगा।
जुलाई में भी दिया था एक्स्ट्रा डाटा ऑफर
– जुलाई में भी एयरटेल और आइडिया ने डाटा रेट में भारी कटौती करते हुए खास स्कीम के तहत 67 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया था।
– माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी आने वाले दिनों में इंटरनेट दरों में कटौती कर सकती हैं। ऐसे में फायदा मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिल रहा है।
– हालांकि, यह फायदा प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को होगा। वहीं, कंपनियों का कहना है कि इससे इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ेगी।
कस्टमर्स को साथ बनाए रखने का है दबाव
– बता दें कि रिलायंस जियो की सस्ती स्कीम ऑफर की वजह से दूसरी कंपनियों पर अपने कस्टमर्स को खुद के साथ बनाए रखने का दबाव है।
– इसी क्रम में कंपनियां इंटरनेट के रेट कम करने में लगी हैं।
प्रीपेड कस्टमर्स को होगा फायदा
– टेलिकॉम कंपनियों ने जो रेट कट किए हैं, वे सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं। बता दें कि इन कंपनियों से जुड़े फिलहाल 90 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स प्रीपेड ही हैं।
– माना जाता है कि पोस्टपेड कस्टमर्स के बजाए प्रीपेड कस्टमर्स कंपनी ज्यादा बदलते हैं। इस वजह से इन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए कंपनियां रेट में कटौती कर रही हैं।
कुल रेवेन्यू का 15 फीसदी इंटरनेट से
– टेलिकॉम कंपनियों को डाटा प्लान से अच्छी-खासी कमाई होती है। इन्हें कुल रेवेन्यू का करीब 15 फीसदी इंटरनेट से ही मिलता है।