यूपी दरोगा भर्ती : 25 व 26 जुलाई की परीक्षा रद्द, परीक्षा का पेपर लीक, जानें नई डेट

0
1195

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, नागरिक पुलिस (पुरुष-महिला) और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2016 के तहत 25 और 26 जुलाई 2017 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का कारण तकनीकी बताया है। सोमवार को सुबह ही वॉट्सऐप के जरिए पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है।

बोर्ड के चेयरमैन क्या कहा ?
बोर्ड के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस में दारोगा और उसके समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए 25 जुलाई और 26 जुलाई की ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) अपरिहार्य तकनीकी कारणों से अगले आदेशों तक स्थगित की जा रही है। परीक्षा की अगली तारीखें बोर्ड जल्द से जल्द बोर्ड वेबसाइट http:uppbpb.gov.in के जरिए जारी करेगा।

13 जुलाई से चल रही है परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा पद पर सीधी भर्ती के लिए रिक्त 3307 पदों पर इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑन लाइन परीक्षा का फैसला किया था। ऑनलाइन परीक्षा 13 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 31 जुलाई तक होनी है। 3307 पदों में पुरुषों के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पद थे।

विस्तृत में…
3307 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन विरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है।
  • उन्होंने पेपर लीक होने की बात से इंकार किया है।
  • हालांकि कहा जा रहा है कि जो पेपर 25 और 26 जुलाई को आनलाइन होने थे वह पेपर एक दिन पहले ही व्हाट्स एप के माध्यम से कुछ अभ्यर्थियों तक पहुंच गया।
  • इसकी जानकारी जब भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।
  • सूत्रों की मानें तो आनलाइन पेपर के सवाल आउट होने की जानकारी भर्ती बोर्ड केअधिकारियों को सुबह ही हो गई थी।
  • इसके बाद अधिकारियों ने मैराथन मीटिंग कर इस पर मंथन किया और अंत में इस परीक्षा को स्थगित करके बाद में परीक्षा कराए जाने की बात तय हुई।
  • बोर्ड के चेयर मैन ने बताया कि 22 जिलों में यह परीक्षा चल रही है।
  • मंगलवार और बुधवार को एक लाख 20 हजार छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना था।
  • आनलाइन परीक्षा स्थगित होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से अभ्यर्थियों को दी जा रही है।
  • गौरतलब है कि दरोगा भर्ती 2016 के लिए 3307 पदों के लिए यह प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आनलाइन परीक्षा संपन्न कराई जानी थी।
  • सीधी भर्ती (daroga bharti) 2016 के तहत होने वाली इन परीक्षाओं में नागरिक पुलिस में पुरुष के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन किए गए थे।

इन 3307 पदों के लिए बीस लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें बोर्ड ने करीब नौ लाख आवेदकों को ऑन लाइन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया था। दारोगा पद के लिए हो रही ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रदेश के 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक दिन में करीब साठ हजार आवेदक परीक्षा दे रहे हैं। 25 और 26 जुलाई को 1.20 लाख आवेदकों को परीक्षा देनी थी।

UP Police SI Exam 2017 Cancelled – Check details
UP Police Recruitment Board has started Online application process for sub-inspector posts. UP Police has announced 2707 vacancies for sub-inspector male and 600 posts for SI Female totaling to 3307 posts.UP Police has also announced 760 vacancies for Sub Inspector SI (confidential), Assistant Sub inspector ASI (ministerial) and assistant Sub inspector ASI (Accounts) Male and Female posts.
UP Police SI Exam 2017
The exam for UP Police SI is scheduled from 17th to 31st July. The exam will be conducted in various shifts.
UP Police SI Exam Cancelled for 25th and 26th July 2017
There has been an official notice today stating that the exam is cancelled and new dates will be intimated to the candidates soon. The new dates will be available on the official website.
Why UP Police SI Exam 2017 Cancelled?
The exam scheduled for 25th and 26th July is cancelled due to unavoidable technical fault. The detail is not released.
The cancellation notice has caused inconvenience to many candidates.  We will bring you more updates on UP SI exam 2017. Stay tuned.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here