भारतीय सेना का पाक को मुंहतोड़ जवाब, घुसपैठ कर रहे 10 आतंकियों को किया ढेर

0
569

नियंत्रण रेखा के पास सेना ने मंगलवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना बॉर्डर पर मूवमेंट और बढ़ा दिया है

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी नीच हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना ने आज उरी के लच्छीपोरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों में 10 को मार गिराया है. अभी पांच और आंतकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.

आज सुबह खबर आई थी कि उसी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लघंन किया गया है. इसके बाद खबर आई कि पाकिस्तान की ओर से 15 आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की है. भारतीय सेना ने इसी घुसपैठ को रोकते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया और आठ आतंकियों को मार गिराया.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ को सफल बनाने के लिए ही सेना के इन पोस्ट पर सीज़फायर का उल्लघंन किया था. सेना की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

आतंकियों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. आतंकियों से मुठभेड़ में  सेना के जवान के शहीद होने की खबर आई है. सेना का ऑपरेशन जारी है,  4-5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here