भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी का प्रथम बार ग्रह जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

0
1472

महोबा। भाजपा में शामिल होकर प्रथम बार ग्रह जनपद आगमन पर पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी लोगों का हुजूम उनसे मिलने और स्वागत के लिये उमड़ पड़ा ।

जिले की सीमा के गहाबरा चौकी के पास सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उन्हें लेने के लिए पहुंचे । इस दौरान जगह-जगह गांव-गांव में लोगों ने उनका स्वागत किया ।

पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी ने पत्रकारों के एक प्रश्न में जवाब देते हुए कहा कि मैं अपने घर में लौट आया हूं और भारतीय जनता पार्टी में रहकर जनता की सेवा करुंगा ।उन्होंने कहा कि भाजपा मेरा घर है , पूर्व में मैने बसपा में रहकर पूरी निष्ठा से कार्य किया था लेकिन बिना कारण मुझे पार्टी से निकाल दिया गया । आज मैं अपने घर में वापस आ गया हूँ । मैं जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं समाज के छोटे और बड़े व्यक्तियों के लिए सदैव उपलब्ध रहा हूं ।मैं किसी पद में रहूं या न रहूं लेकिन जनता की सेवा करने में के लिए मैं राजनीति में आया था और मैं जनता की सेवा करता रहूंगा । हालाकि मेरे विरोधी मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल हुआ हूं यह बात बिल्कुल गलत है पार्टी नेतृत्व जिसे चाहेगा उसे प्रत्याशी बनाएगा और यह पार्टी नेतृत्व पर ही निर्भर है पार्टी जिसे टिकट देगी मैं भी उसका तन मन धन से सहयोग करूंगा । इस दौरान उनका काफिला महोबा शहर से गुजरता हुआ कस्बा श्रीनगर पहुंचा और वहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद मांगा । राकेश गोस्वामी के पार्टी में शामिल होने से भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here