Home जन इंडिया महोबा में मोदी: बुंदेलखंड वासियों की सौगाती आशाओं में फिरा पानी, सपा...

महोबा में मोदी: बुंदेलखंड वासियों की सौगाती आशाओं में फिरा पानी, सपा पर बरसे PM मोदी, पढ़े पूरी खबर…

0
746

महोबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के मिशन यूपी को मुकम्मल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ी रैलियों का आगाज कर दिया है। महोबा में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड परिवर्तन महारैली को संबोधित किया। पीएम ने रैली का आगाज करते हुए कहा, “मैंने देशवासियों से आग्रह किया है कि इस दिवाली देश की रक्षा करने वाले हमारे वीर जवानों को दिवाली की शुभकामनाओं का सन्देश भेजें।”

लेकिन बुन्देलखण्ड बासियों की उम्मीदों पर फिरा पानी ! सपा बसपा को कोसने के साथ तीन तलाक का जुमला देकर चले गऐ पीएम मोदी ! रोजगार विकाश किसानों की कर्ज माफी का जिक्र तक नही हुआ महोबा बासियों मे रोष ! मायूस होकर अपने गनतब्य को रबाना हुऐ लोग ! जब्कि लोक सभा चुनाव के पहले महोबा रैली मे मोदी जी ने लगाई थी बादों की झडी !!!

  •  मोदी ने कहा, ‘बुंदेलखंड के ज्यादातर लोग गुजरात में रहते हैं।

पीएम ने इस दौरान समाजवादी पार्टी में मचे पारिवारिक घमासान पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने राजनीति बहुत देखी है। जिनको खेल खेलने थे बहुत खेल खेल लिए। एक वो है जिनको परिवार बचाने की चिंता है, दूसरे वो जिन्हें कुर्सी पाने की चिंता है। हमें उत्तर प्रदेश बचाने की चिंता है, बनाने की चिंता है।” संबोधन में उन्होंने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और सपा-बसपा पर निशाना भी साधा. इस दौरान क्या कहा उन्होंने ये देखिये-

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेली भाषा से की.
उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड के लोगों ने खून बहाया है.’
मोदी ने यह भी बोला कि यह आल्हा ऊदल और महाराज छत्रसाल की धरती है.
‘किसान मिट्टी में सोना पैदा करता है, पर किसानो को पानी नहीं मिला.’
उन्होंने बताया कि केन बेतबा नदी को जोड़ने का काम अटल जी ने किया.
बुंदेलखंड को परियोजनाओं के लिए पैसे दिए गए थे, पर अभी तक काम पूरा नही हुआ है.
मोदी राज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी खुद को खपाने के लिए निकला  है.

‘बेटी को गर्भ में मारने वाला जेल जायेगा’-

उन्होंने बेटी को बचाने की बात भी मोदी ने कही.
उन्होंने कहा, ‘बेटी को गर्भ में मारना पाप है, अगर कोई हिन्दू माँ के गर्भ में बेटी को मारेगा वो जेल जायेगा.’
‘बेटियां है तो दुनिया कायम है, बेटियों, माताओं, बहनों की इज्ज़त होनी चाहिए.’
मोदी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को जानना ज़रूरी है.

तीन तलाक के मुद्दे को उठाया-

पीएम ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी अपनी बात कही.
‘अगर कोई फ़ोन पर तीन तलाक़ बोल देगा तो क्या मुसलमान बेटियों की ज़िन्दगी तबाह हो जाये.’
पीएम ने तीन तलाक मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा ना बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा, ‘मै निवेदन करता हूँ की जो लोग टीवी पर चर्चा में भाग लेते है वो महिलाओं के अधिकारों को हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे से ना जोड़े.’
‘महिलायों के अधिकार का मुद्दा एक विकास का मुद्दा है.’
उन्होंने कहा, ‘मै आश्चर्यचकित हूँ कि कुछ पार्टी केवल वोट बैंक के नाम पर मुस्लिम औरतों के अधिकारों से उन्हें वंचित रखना चाहती है.’

सपा-बसपा पर साधा निशाना-

इस दौरान मोदी ने यूपी की राजनीति पर भी जम कर हमला बोला.
सपा-बसपा पर मोदी ने निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘यूपी के लोगों ने बहुत राजनीति देखी है, सपा-बसपा ने यूपी को बर्बाद किया, ये लूट की सरकारें है.’
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी एक दूसरे को बचाती है.
मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है.’
मोदी ने कहा, ‘एक पार्टी को परिवार बनाने की चिंता, एक पार्टी को सिर्फ सत्ता में आने की चिंता, तीसरे हम है जिन्हें बस यूपी बनाने की चिंता’
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी ने कई पीएम दिए है, यूपी पर मेरा भी हक है.
पीएम ने कहा, ‘मै यूपी में इतना काम करना चाहता हूँ जितना किसी पीएम ने नहीं किया होगा.

‘सपा-बसपा के चक्कर से बाहर निकलें’

पीएम ने सपा-बसपा दोनों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा, “आने वाले दस सालों में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए सपा-बसपा के चक्कर से निकलें। उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा के चक्कर से बाहर निकलना होगा।” पीएम मोदी ने साथ ही कहा, “सपा और बसपा में माफियाओं के खिलाफ खड़े होने की ताकत नहीं है सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही माफियाओं के खिलाफ खड़े होने की क्षमता रखती है।”

‘पानी हो तो मिट्टी उगलेगी सोना’

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास और भाग्य बदलना चाहते हैं तो सपा-बसपा के चक्कर से बाहर निकलें। उत्तर प्रदेश में जो बेईमानी का खेल चला है उससे उत्तर प्रदेश को बचाना है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “ये धरती अध्यात्म की भी धरती है। बुंदेलखंड की धरती देश की बुलंदी की आवाज है। इसने तलवार के करतब के साथ कलम का कमाल भी दिखाया है।”

पीएम ने कहा, “बुंदेलखंड को संकटों से बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बुंदेलखंड की धरती पर अगर पानी उपलब्ध हो जाए, तो यहां का किसान मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है। जहां पर इतनी प्राकृतिक सम्पदा हो उस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हो सकता।”

‘यूपी में 70 में से एक भी योजना पूरी नहीं’

पीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यूपी में सिर्फ 70 योजनाएं शुरू की गईं, एक भी पूरी नहीं की गईं। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में 170 योजनाएं पूरी कर दी गईं।”
भाजपा सरकारों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, “एमपी के बुंदेलखंड में भाजपा सरकार विकास कर रही है। वहीं यूपी के बुंदेलखंड का किसान तबाह हो रहा है। किसानों के 30,000 कुओं के लिए केंद्र से पैसे भेजे थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सिर्फ साढ़ें तीन हज़ार कुओं का काम हुआ है”

पीएम ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की पाई-पाई का प्रयोग समय सीमा में रहकर जनता की भलाई के लिए करती है। जनता की सेवा ही मेरा परम धर्म है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में 45,000 कुओं का काम पूरा किया गया है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here