लखनऊ। अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाने वाले प्रख्यात वॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अब राजनीति के अखाड़े में उतर गए हैं। उन्होंने लखनऊ में गुरुवार को सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) के नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। राजपाल ने कहा कि वह विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आए हैं। राजपाल ने कहा, “हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा। हम समाज को सिखाएंगे की राजनीति कैसे की जाती है। लोकतंत्र किस तरीके से मजबूत और पुख्ता होता है।”
समाज सेवा करने के लिए उतरे है राजनीती में :
आज यूपी प्रेस क्लब में अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी नयी पार्टी के गठन की जानकारी दी।
राजपाल यादव ने बड़े भाई श्रीपाल यादव और छोटे भाई राजेश यादव के साथ अपनी पार्टी की घोषणा की।
इस दौरान राजपाल ने भगवत गीता, कुरान, बाइविल, गुरुग्रंथ साहिब और भारत के संविधान को सामने रखकर काम करने का निश्चय किया।
राजपाल यादव ने कहा कि मैं आज समाज सेवा के लिए राजनीती के क्षेत्र में उतर रहा हूं।
मेरी अभिनय यात्रा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुँच गयी मगर प्रदेश और जिले की दशा अभी भी वैसी ही है।
`सर्व सम्भाव पार्टी` के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने कहा कि समाज के लिए कुछ सार्थक करने का सही वक्त है।
हमारी राजनीतिक पार्टी सत्तामुखी नहीं, स्वार्थ मुखी नहीं बल्कि सिर्फ समाजोन्मुखी है।
इसके बाद राजपाल यादव ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को प्रणाम करता हूं।
हमारी पूरी कोशिश होगी कि किसानों को गन्ने के मूल्य की एक-एक पैसा मिले।
प्रदेश की सारी सड़कों मजबूत और पक्की हो जिससे गांवों में रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ न हो।
उत्तर प्रदेश में सिर्फ कुछ शहरों का ही विकास हो रहा है।
वहां मेट्रो की पटरियां बिछ रही हैं, कई एक्सप्रेस वे बनाये जा रहे हैं।
मगर गांवों में लोगों को अभी भी कच्ची सड़क पर चलना पड़ रहा है।
वह राजधानी लखनऊ में सर्व समभाव पार्टी की स्थपना करने पहुंचे और कहा, “अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं।”
राजपाल ने कहा, “एक राजनीतिक दल का स्वप्न लेकर आपके सम्मुख आया हूं। मेरा दल सत्तामुखी नहीं, स्वार्थमुखी नहीं, बल्कि समाजोन्मुखी होगा। इसके लिए प्रतिबद्घ रहूंगा, यही मेरा संकल्प है।”
हास्य अभिनेता ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है, चुनाव काल एक सही समय है, जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों और समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें। यह दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है।”
उन्होंने कहा, “हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं।”
राजपाल ने कहा, “विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं। लेकिन यह स्पष्ट कर दूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है। हमारे दीर्घकालिक अभियान की यह शुरुआत है।”
उन्होंने कहा, “हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं। हम एक्सप्रेस-वे के हामी तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं।”












