मनोरंजन

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए शाहरुख, दिया एक करोड़ का डोनेशन

मुंबई. चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार के साथ-साथ फिल्म स्टार्स भी खुले हाथ से मदद कर रहे हैं। इन स्टार्स में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपनी कंपनी रेड चिलीज और टीम ‘दिलवाले’ की ओर से एक करोड़ रुपए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री जयललिता के नाम एक पत्र भेजा है।

क्या लिखा है पत्र

शाहरुख खान ने अपने इस पत्र में चेन्नई में आई बाढ़ पर दुख जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने उन लोगों की सराहना भी की है, जो ऐसे वक्त में चेन्नई की मदद के लिए आगे आए हैं। इतना ही नहीं, SRK ने पत्र में रेड चिलीज और टीम ‘दिलवाले’ की ओर से एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने की बात भी कही है।