पेरिस हमलाः संदिग्ध मास्टरमाइंड की पहचान का दावा, बेल्जियम का है रहने वाला

0
626

Image Loadingफ्रांस के अधिकारियों ने पेरिस हमलों के संदिग्ध मुख्य मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। पीटीआई के हवाले से खबर है कि अधिकारियों ने प्रमुख मास्टरमाइंड के तौर पर बेल्जियम के रहने वाले अब्दुल हामिद अब्बाउद की पहचान की है।

इससे पहले फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस पर आतंकवादी हमलों के बाद रात में तकरीबन 170 जगहों पर तलाशी ली और 23 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 100 से ज्यादा लोगों को नजरबंद किया गया है।

फ्रांस के आंतरिक मंत्री बर्नार्द काजेनेउ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल मिला कर 31 हथियार जब्त किए गए। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एक राकेट लांचर और एक क्लाश्निकोव राइफल शामिल है जो ल्योन शहर के पास मिली थी।

सीरिया के रक्का में फ्रांस की जबरदस्त बमबारी
इससे पहले पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के दो दिन बाद फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के रक्का में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर दस हवाई हमले किए।

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन में दस लड़ाकू विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए और कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गई। आईएस के ठिकानों पर बीस बम गिराये गये। उन्होंने कहा कि हवाई हमले की इजाजत शाम को ही ले ली गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी सेना के साथ मिलकर किये गए इस अभियान में आईएस के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिनमें आईएस का एक कमांड सेंटर, गोला बारूद का एक डिपो और लड़ाकों का शिविर भी शामिल है।

रक्का शहर आईएस का गढ़ माना जाता है। शुक्रवार की रात को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद फ्रांस की आईएस के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए हमलों को आईएस की तरफ से युद्ध की घोषणा करने वाला हमला करार दिया था। इन हमलों में 128 लोग मारे गए थे और आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here