नई दिल्ली. नीतीश कुमार की शपथ लेने के कुछ घंटे पहले बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने करीब 7 ट्वीट कर पार्टी लीडरशिप पर फिर तंज कसा है। इन ट्वीट्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां नीतीश और लालू को नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी है। वहीं, बिहार में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उभरता हुआ स्टार बताया है। बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं।
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसकी वजह है कि वे अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए जगन्नाथ पुरी गए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे न आने की वजह अपने दोस्त (नीतीश कुमार) को बता दी है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करेंगे कि बिहार में हार के बाद बीजेपी के नेताओं को सदबुद्धि आएगी। और पार्टी अपनी कमियों को दूर करेगी।
शत्रुघ्न ने क्या कहा ट्वीट में
> बिहार में महागठबंधन की जीत को उन्होंने प्रजातंत्र की जीत बताया। उन्होंने नीतीश-लालू को नई सरकार बनाने के लिए बधाई और कांग्रेस की जर्बदस्त वापसी के लिए राहुल गांधी को उभरता हुआ स्टार कहा।
> उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि – मैं शपथ ग्रहण समारोह को मिस करूंगा, लेकिन मैं लालू और नीतीशजी का शुभचिंतक, प्रशंसक और दोस्त बना रहूंगा। जो दोस्त होते हैं वह हमेशा दोस्त रहते हैं।
> शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और ट्वीट में बीजेपी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि – मैं केंद्र सरकार की प्रशंसा करता हूं कि समारोह में वेंकैया नायडू और कई छोटे नेता शामिल हो रहे हैं।