Election 2017 : पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग जारी है…

0
688

कांग्रेस के होनहार लंदन में बेचेंगे ‘नारियल का जूस’, यूपी में लगाएंगे आलू की फैक्ट्री- मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया महराजगंज में जनसभा को संबोधित
  • नारियल का पानी होता है, जूस नहीं
  • GDP पर चिदंबरम-मनमोहन को पीएम ने लपेटा, कहा- ‘हार्वर्ड से अच्छे हार्ड वर्क वाले’
  • जियो राहुल जियो: मोदी
महाराजगंज : (Election 2017 ) यूपी में छठे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराजगंज में रैली करने पहुंचे। पीएम ने कोकोनट के जूस और आलू की फैक्ट्री वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस के पास ऐसे नए होनहार लोग हैं जो कोकोनट का जूस लंदन में बेचेंगे और यूपी में आलू की फैक्ट्री लगाएंगे।

उन्होंने पूछा कि इनसे आपको कौन बचाएगा? प्रधानमंत्री मोदी ने आलू फैक्ट्री की टिप्पणी पर राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं पता कि नारियल का जूस नहीं होता, नारियल पानी होता है, यह बात तो बच्चा भी जानता है।

पीएम ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि एक पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बेहाल बनाया, दूसरे ने उत्तर प्रदेश के बेहाल बनने के बारे में बात की और बाद में दोनों ने हाथ मिला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मतदाता राज्य में 15 से अधिक वर्षों से चल रही लूटपाट को लेकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।’ मतदाताओं ने पहले पांच चरणों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कर दी है, अब बाकी दो चरणों में वो हमें तोहफे एवं बोनस के रूप में अतिरिक्त वोट देंगे।
पीएम ने कहा, ‘5 चरणों का हिसाब लग चुका है, यूपी की जनता 15 साल का बदला ले रही है। जिन्होंने यूपी को लूटा उनसे लोग चुन-चुनकर बदला लेंगे।’ पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का नाम लिया और कहा कि मैंने इस अभियान की शुरुआत की थी लेकिन यूपी की जनता गंदी राजनीति की सफाई कर इसे दूसरे स्तर तक लेकर जाएगी।

राहुल का पलटवार

वहीं राहुल ने यूपी के कुशीनगर में पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदीजी कहते हैं कि गंगा मां ने गुजरात से अपने बेटे को बुलाया है। क्या गंगा मां का एक ही बेटा है? किसानों के मुद्दे पर भी राहुल ने मोदी को घेरा। राहुल ने कहा कि कीटनाशक की बोतल देखकर किसान सोचना है मैं इसे पी जाऊं, आत्महत्या कर लूं, किसान की आवाज मोदीजी तक नहीं जा रही है।

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंज

मोदी ने कहा कि यूपी को कभी बुआ तो कभी भतीजा और कभी भतीजे के पिता चलाते रहे। अब तक विकास नहीं हुआ, लेकिन अब विकास की बात कर रहे हैं। पहले सपा और कांग्रेस गठबंधन से इंकार कर रहे थे, लेकिन डर जब हुआ तो गठबंधन कर लिया। यह ऐसा गठबंधन है, जिसमे शामिल एक ने यूपी को बर्बाद किया तो दूसरे ने देश को बर्बाद करने में कोई कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आजादी के 75 साल बाद भी यूपी वालों के पास रहने को घर नहीं है। उन्होंने इस सवाल को जनता से भी किया और पूछा आप ही बताइए कि रहने के लिए घर होना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि भारत सरकार यूपी को पैसा देती रही, लेकिन वह धन का इस्तेमाल नहीं कर पाई।

उन्होंने राहुल का मखौल उड़ाते हुए कहा कि कल वे (राहुल) मणिपुर गए थे। वहां उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। मणिपुर से नारियल का जूस निकालेंगे और उसे इंग्लैण्ड बेचेगें। उन्हें यह भी पता नहीं है कि नारियल केरल में होता है। गरीब बच्चा भी जानता है कि नारियल का पानी निकलता है जूस नहीं। अब जो लोग यूपी में आलू की फैक्ट्री लगाएंगे और मणिपुर के नारियल का जूस बेचेंगे, वह देश कैसे चलाएंगे?
उन्होंने कहा कि पांच चरणों में लोगों ने उनसे अपना हिसाब चुकता कर लिया है। इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह छठां और सातवां चरण का चुनाव आपके हाथ में है। यहां भी आप बीजेपी को जिताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here