नई दिल्ली: शयनयान और सामान्य डब्बे में रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अब घर से चादर, तकिया या कंबल ले जाने की जरूरत नहीं है। यात्री मामूली शुल्क चुका कर स्टेशन से ही यात्र के लिए ये वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरू की है।
यात्रा के बाद आप इन वस्तुओं को अपने साथ भी ले जा सकते हैं। दिसंबर अंत तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। तकिया और दो चादर के लिए यात्रियों को 140 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, कंबल के लिए 110 रुपये देना होगा।
रेल यात्री आए दिन ट्रेनों में गंदी चादरें व कंबल दिए जाने की शिकायत करते हैं। इसी को देखकर रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सुविधा को नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनस व मुंबई सेंट्रल पर यह सुविधा शुरू की जा रही है।
यात्री ये वस्तुएं आईआरसीटीसी की वेबसाइट या स्टेशनों पर बने आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा से बुक कर सकते हैं।
यदि आप बेड रोल ऑनलाइन बुक करते हैं तो आपको आपकी सीट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप फूड प्लाजा से बुक करते हैं तो आपको बुकिंग के समय ही बेड रोल दिया जाएगा। यात्री यात्रा पूरी करने के बाद इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं।











