SBI के निर्देश : कस्टमर्स को अकाउंट में रखना होगा इतना बैलेंस, नहीं तो 1 अप्रैल से भरना होगा जुर्माना

0
634

  • SBI ने अपने नियमो में किए बड़े बदलाव
  • कहां-कितना बैलेंस जरूरी
  • महानगर : 5 हजार रुपए
  • शहरी इलाके : 3 हजार रुपए
  • अर्धशहरी इलाके : 2 हजार रुपए
  • ग्रामीण इलाके : 1 हजार रुपए

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए एक आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत यदि इस बैंक के खाताधारकों के खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है तो आगामी एक अप्रैल से बैंक इन खाताधारकों पर जुरमाना लगाने की तैयारी में है.

अगल-अलग है मिनिमम बैलेंस की सीमा :

भारतीय स्टेट बैंक(SBI) द्वारा एक आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि बैंक के आदेशानुसार सभी खाताधारकों को अपने खातों में एक न्यूनतम बैलेंस रखना ज़रूरी है
ऐसा ना करने पर बैंक खाताधारकों पर आगामी एक अप्रैल से जुर्माना लगाने पर विचार कर रहा है.
इस नियम के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में यह सीमा अलग है.
बता दें कि महानगरों के लिए यह सीमा 5000, शहरी इलाकों के लिए 3000,
वहीँ जिलों के लिए 2000 व गाँव-देहात के लिए यह सीमा 1000 रखी गयी है.

इन आंकड़ों में लगेगा जुर्माना :

एसबीआई द्वारा जारी किये गए इस नियम के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से जुर्माना लगाया जाएगा.
आपको बता दें कि यह जुर्माना भी अलग-अलग खातों पर अलग होगा.
जिसके तहत यही आपका बैलेंस 50-75% के बीच है तो बैंक आप पर 75 रूपये के साथ सर्विस टैक्स लगाएगा.
वहीँ दूसरी ओर यदि यह बैलेंस 50% से कम है तो 50 रूपये व सर्विस टैक्स लगाया जाएगा.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यह जुर्माना 20 रूपये से 50 रूपये साथ ही सर्विस टैक्स लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here