Home जन इंडिया वाराणसी में बहू-बेटे के साथ सपा सुप्रीमो करेगें मोदी-शिंजो का स्वागत

वाराणसी में बहू-बेटे के साथ सपा सुप्रीमो करेगें मोदी-शिंजो का स्वागत

0
618
लखनऊ:(जन इंडिया) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की अगवानी के लिए शनिवार वाराणसी जाएंगे। उनके साथ कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी होंगी। वहप्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और रात 8.40 पर मोदी व शिंजो के वापस दिल्ली लौटने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी के सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वह रविवार को वापस लखनऊ लौटेंगे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल राम नाईक के वाराणसी में होने के मद्देनजर मुख्य सचिव आलोक रंजन और डीजीपी जगमोहन यादव को भी वहीं कैंप करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि चर्चा ये भी है कि प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह भी वाराणसी जा सकते हैं। हालांकि वह शनिवार की देर रात तक दिल्ली में थे। पार्टी ने मुलायम सिंह के वाराणसी जाने की तस्दीक नहीं की है मगर सपा के सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह प्रधानमंत्री के आमंत्रण परवाराणसी जा सकते हैं।
बौद्ध सर्किट और मेट्रो पर सहयोग मागेंगे मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव जापान के प्रधानमंत्री से बौद्ध सर्किट, लखनऊ के अलावा वाराणसी, कानपुर, मेरठ मेट्रो और बलिया-लखनऊ एक्सप्रेस के विकास पर सहयोग मांगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here