काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है. सभी आतंकी मारे गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. स्पेन के दूतावास के पास करीब एक घंटा तक चले ऑपरेशन में सभी हमलावरों को मार गिराया गया. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की. मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिदिक्की ने ट्विटर पर बताया कि अफगानिस्तान के विशेष बलों ने काबुल में आतंकवादी हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया है.
गौरतलब है कि काबुल में स्पेन के दूतावास के पास राजनयिक इलाके में कार बम विस्फोट और गोलीबारी हुई थी. हमले की जिम्मेदारी तालिबानने ली थी. हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई थी जिसकी पहचान स्पेनी पुलिसकर्मी के रूप में हुई है. हमला ऐसे समय में हुआ जब अफगान सरकार विद्रोहियों के साथ लंबे समय से स्थगित शांति वार्ता को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है.
पहले कहा गया था कि हमला स्पेनी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने स्पष्ट किया कि हमला दूतावास के पास हुआ, लेकिन इसका निशाना दूतावास नहीं था. राजोय ने कहा कि यह हमला दूतावास के नजदीक स्थित किसी गेस्टहाउस को निशाना बनाकर किया गया.
राजोय ने एक स्पेनी पुलिसकर्मी के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि सभी दूतावास कर्मियों को वहां से निकाल लिया गया है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है. सभी आतंकी मारे गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. स्पेन के दूतावास के पास करीब एक घंटा तक चले ऑपरेशन में सभी हमलावरों को मार गिराया गया. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की. मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिदिक्की ने ट्विटर पर बताया कि अफगानिस्तान के विशेष बलों ने काबुल में आतंकवादी हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया है.
गौरतलब है कि काबुल में स्पेन के दूतावास के पास राजनयिक इलाके में कार बम विस्फोट और गोलीबारी हुई थी. हमले की जिम्मेदारी तालिबानने ली थी. हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई थी जिसकी पहचान स्पेनी पुलिसकर्मी के रूप में हुई है. हमला ऐसे समय में हुआ जब अफगान सरकार विद्रोहियों के साथ लंबे समय से स्थगित शांति वार्ता को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है.
पहले कहा गया था कि हमला स्पेनी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने स्पष्ट किया कि हमला दूतावास के पास हुआ, लेकिन इसका निशाना दूतावास नहीं था. राजोय ने कहा कि यह हमला दूतावास के नजदीक स्थित किसी गेस्टहाउस को निशाना बनाकर किया गया.
राजोय ने एक स्पेनी पुलिसकर्मी के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि सभी दूतावास कर्मियों को वहां से निकाल लिया गया है.