नई दिल्ली। झारखंड में रांची और धनबाद समेत कई शहरों भूकंप के झटके महसूस किए गए तो
वहीं बिहार में भी जमुई समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप को महसूस किया।
स्थानीय संवाददाताओं के मुताबिक लोग अपने घरों से निकल आए और सुरक्षित
स्थान तलाशने लगे।
कई लोग खुले मैदान में पहुंच गए तो कई अपने परिजनों का हाल-चाल लेते दिखाई
दिए। स्कूलों ने भी बच्चों को खुले मैदान में इक्ट्ठा कर लिया ताकि कोई
हादसा ना होने पाए।
आज सुबह करीब 8.05 से 8.10 के करीब बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में
भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से
जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।